

Weather Update: MP में कल 15 फरवरी से तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी,16-17 फरवरी से लद्दाख और कश्मीर में बर्फबारी!
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में कल से तापमान में दो हिस्सों में अलग-अलग परिवर्तन देखने को मिलेगा। इंदौर भोपाल में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी होगी, जबकि ग्वालियर में अधिकतम तापमान बढ़ेगा और रात की ठंड अगले एक सप्ताह तक हल्के उतार-चढ़ाव के साथ बनी रहेगी। जबलपुर में आज सर्वाधिक ठंड रही है लेकिन कल से यहां पर भी तीन से चार डिग्री उछाल आएगा।
उत्तर भारत में मौसम तेजी से परिवर्तित होगा। यहां पर पश्चिमी विक्षोभ के बादल अभी ऊंची छलांग लगाते हुए भारत के शीर्ष से गुजर रहे हैं। अगले 3 दिनों में ही लद्दाख में बर्फबारी शुरू हो जाएगी जबकि 16/ 17 फरवरी से श्रीनगर कश्मीर में भी बर्फबारी होगी। इस महीने के अंत में अंतिम सप्ताह में उत्तर भारत में खासी बर्फबारी और बारिश की स्थिति बनी रहेगी खासकर कश्मीर और लद्दाख में, जबकि हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना बनेगी।
इस महीने के अंत तक दक्षिण भारत के किसी भी राज्य में बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है, क्योंकि दक्षिणी महासागर में पूर्वी दिशा से चलने वाले बादल अभी लय में नहीं है, इसलिए बारिश की संभावना कम रहेगी अलबत्ता बादल छाएंगे बीच-बीच में।