Weather Update: MP में अगले 2 दिन रहेंगे बादल,दिल्ली में 48 घंटे बाद और कश्मीर और लद्दाख में रोज होगी बारिश!

487

Weather Update: MP में अगले 2 दिन रहेंगे बादल,दिल्ली में 48 घंटे बाद और कश्मीर और लद्दाख में रोज होगी बारिश!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के बादल राजस्थान से मध्य प्रदेश होते हुए उड़ीसा की ओर से पूर्व दिशा में चल रहे हैं। इससे कोहरा आज फिर उत्तर पश्चिम से लेकर उत्तर पूर्व तक फैल गया है। हालांकि बादल हल्के रूप में हो गए हैं आज, लेकिन कल से इनके गहराने की संभावना है। अभी भी बादलों का यह रैला अफ्रीका के दक्षिणी भाग से उठकर आ रहा है।

 

बादलों का असर कश्मीर लद्दाख से लेकर हिमाचल प्रदेश दिल्ली तक दिखाई दे रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है जबकि दिल्ली,हरियाणा में अगले 36 से लेकर 48 घंटों में बारिश हो सकती है।

 

बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां उत्तरी भाग में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी सर्कल में अगले 48 से 60 घंटे के अंदर बारिश की संभावना बन रही है। शेष हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। कल से भोपाल, इंदौर आदि इलाकों में गहरे बादल छा सकते हैं। ग्वालियर में बादलों के चलते तापमान में उछाल के साथ उतार चढ़ाव आएगा लेकिन गुरुवार से तापमान में फिर गिरावट आ सकती है। भोपाल, इंदौर में अगले दो दिन बाद अधिकतम पारे में उछाल सकता है।

महाराष्ट्र में भी बादल छाएंगे। मुंबई में आज गहरे बादल छा सकते हैं।