Weather Update: अभी पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मध्य प्रदेश में शीतलहर के आसार
New Delhi : उत्तर भारत को अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही। मौसम विभाग के अनुसार 3-4 दिन तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलेगी। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। कुछ राज्यों में 24 घंटे में हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी के कारण 2 नेशनल हाईवे और 147 सड़कें बंद कर दिए गए हैं।
कोल्ड डे के दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से से कम होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम होता है। दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस है।
पंजाब के उत्तरी हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में 27 से 28 जनवरी के बीच हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिन में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश हो सकती है।
हिमाचल में बर्फबारी के कारण मुसीबत और बढ़ गई हैं। शिमला, कुल्लू समेत अन्य इलाकों में पानी और यातायात सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई हैं। जम्मू, लेह और श्रीनगर में ठंड का कहर है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां पारा अगले कुछ दिनों में माइनस में देखने को मिल सकता। है उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमते दिख रहा है। दिल्ली समेत राज्य के अधिकतर शहरों में लोग आज धूप का आनंद ले सकेंगे।