Weather Update: ग्वालियर,भोपाल से ज्यादा जबलपुर ठंडा, 7 से 10 जनवरी तक इंदौर में पड़ेगी कंपकपाने वाली ठंड
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
पश्चिमी हवाओं संग बादलों की तेज रफ्तार से भारत में आज कोहरा कम रहा है। केवल उत्तर पूर्वी राज्यों की ऊपरी सतह पर कोहरा छाया रहा है। बादलों ने आज राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड की ओर रुख किया है जबकि कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी का आलम छाएगा। लद्दाख में पूरे सप्ताह बर्फ गिरेगी। दिल्ली में अधिकतम तापमान शीत लहर के चलते 19/20 डिग्री तक जाएगा।
मध्य प्रदेश में इस बार अगले डेढ़ महीने तक ठंड का सीजन रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के नहीं होने के कारण मावठा (बारिश) नहीं गिरेगा।
पश्चिमी दिशा की हवाओं से ग्वालियर, भोपाल में बादल छाएंगे। ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में रात में कंपकपाने वाली ठंड पड़ेगी। ग्वालियर, भोपाल की अपेक्षा जबलपुर, मंडला, आदि बेहद ठंडे रहेंगे। इंदौर में 7 से 10 जनवरी तक अधिकतम पारा 27/28 से उतरकर 23 डिग्री तक और न्यूनतम पारा 9/10 डिग्री से 5/6 डिग्री तक उतर सकता है।
इधर दक्षिण भारत में बादलों का रुख महासागर में पूर्व से पश्चिम की ओर बना हुआ है इसलिए दक्षिण राज्यों में बारिश की संभावना फिलहाल थमी रहेगी, घने बादल केरल और तमिलनाडु में नजर आएंगे। वहीं दक्षिण से उत्तर पूर्व की ओर उठ रहे बादलों से कर्नाटक, तेलंगाना में बादल छाएंगे, कहीं कहीं बारिश हो सकती है।