Weather Update: मध्य प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, 6 शहरों में पारा 44 डिग्री से ऊपर
भोपाल: मध्य प्रदेश में इस समय झूलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। पूरा प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं। प्रदेश के 6 शहरों में कल पारा 44 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। 28 शहरों में पारा 40 डिग्री के ऊपर गया।
शनिवार को खरगोन में तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। देश में खरगोन और जैसलमेर सबसे गर्म शहर रहे।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल का तापमान कल पहली बार 43.2 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले 10 साल में मई के महीने में वर्ष 2016 में राजधानी का पारा सबसे ज्यादा 46.3 डिग्री तक गया था। पिछले साल भी मई के महीने मैं तापमान 45.1 डिग्री तक पहुंच गया था। अभी तक राजधानी सहित प्रदेश में दिन के तापमान में लगातार इजाफा होता जा रहा है। रतलाम, धार और शाजापुर में हीट वेव चलने की खबरें आ रही है।
ग्वालियर, भोपाल सहित कई शहरों में लू जैसे हालात बन रहे हैं। मई महीने में पहली बार ग्वालियर, धार, गुना,रतलाम, शाजापुर, दमोह और खजुराहो में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है।
ग्वालियर में तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा।इंदौर में 42.7 और जबलपुर में 41.1 डिग्री रहा।
आने वाले समय में भी तापमान में और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कोई 28 शहरों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा। प्रदेश के 6 शहर ऐसे रहे जिनमें तापमान 44 डिग्री से ज्यादा रहा।