Weather Update: आज से अगले 7 दिन जबरदस्त गर्मी और गरम हवाओं से जूझेगा मध्य प्रदेश

592

Weather Update: आज से अगले 7 दिन जबरदस्त गर्मी और गरम हवाओं से जूझेगा मध्य प्रदेश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले 7 दिन जबरदस्त गर्मी से जनजीवन प्रभावित होगा। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित प्रदेश के सभी हिस्से गर्म हवाओं के साथ तापमान में वृद्धि होगी। आगामी 15 जून के बाद बादलों का आगमन दक्षिण दिशा से होगा और तेज बारिश की शुरुआत 19 जून से प्रदेश के दक्षिणी भाग से शुरू होने की संभावना बन रही है। 21 जून को प्रदेश के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी दिखाई दे रही है।

Weather Update: इस समय उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के बादल गोलाकार होकर ऊंची हवाओं संग पश्चिम से उत्तर की ओर बह रहे हैं, जिसके चलते कश्मीर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी, मध्य प्रदेश में तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा। हल्के बादल आसमान में होंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश में फिर भी मौसम सामान्य रहेगा लेकिन कश्मीर और उत्तराखंड में अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी।

Weather Update: दक्षिण भारत में मानसून ने चाल पकड़ ली है और दक्षिणी के सभी राज्यों से लेकर महाराष्ट्र तक बादल बारिश की स्थिति चल रही है। फिलीपींस के पास समुद्र में बने चक्रवात की दिशा भारत की ओर है इससे बादलों का बहाव बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी राज्यों की ओर तेज हो चला है।