Weather Update:भारत में एक साथ कई सिस्टम सक्रिय,राजस्थान, UP, MP सहित कई राज्यों में भारी बारिश 

सागर, रीवा, जबलपुर, होशंगाबाद, ग्वालियर, भोपाल आदि में आज भारी बारिश की संभावना

193

Weather Update:भारत में एक साथ कई सिस्टम सक्रिय,राजस्थान, UP, MP सहित कई राज्यों में भारी बारिश 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

इस समय भारत में एक साथ कई सिस्टम सक्रिय है, मानसून चक्राकार हवाओं के घेरे में है तो पश्चिमी विक्षोभ भी उसमें शामिल हो रहा है। दक्षिणी राज्यों को छोड़कर शेष भारत में बारिश का तेज दौर चल रहा है। भारत के उत्तर से लेकर पूर्वी छोर तक हवाओं का जोर बादलों को मनमानी छूट देता प्रतीत हो रहा है।

 

आज संभावना है उत्तर पूर्वी हवाओं से राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बंगाल और पूर्वी राज्यों में बारिश का दौर चलेगा। कुछ राज्यों में भारी से भारी बारिश की भी संभावना है खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में।

 

मध्य प्रदेश में आज फिर उत्तर और पूर्वी दिशा से जोरदार बारिश का की संभावना है। सागर, रीवा, जबलपुर, मंडला, होशंगाबाद, ग्वालियर, भोपाल आदि में आज भारी बारिश की संभावना है, वहीं दोपहर बाद इंदौर सहित पश्चिमी भाग में भी बारिश की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है। 2 दिन बाद तापमान में और भी गिरावट महसूस की जा सकेगी।

दक्षिण भारत में केवल तेलंगाना और आंध्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में बादल छाए रहेंगे, यहां धीमी से सामान्य बारिश हो सकती है।