

Weather Update: MP में एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान में घट बढ़, दक्षिण में बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान में गर्मी अपने तेवर नित नए बदलाव कर रही है। इंदौर में यदि तापमान आज 40 है तो बाद में 41 भी होगा और 38 भी होगा। यह सिलसिला अगले 5 दिन तक चलने वाला है। उसी प्रकार भोपाल और ग्वालियर में भी तापमान में घट बढ़ बनी रहेगी। ग्वालियर में तापमान 42 से 44 डिग्री तो भोपाल में 42/43 डिग्री तक अधिकतम तापमान हो सकता है। ग्वालियर और भोपाल में अगले 10 दिन बाद बारिश की संभावना भी नजर आ रही है।
इधर दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में बारिश की निरंतर संभावना नजर आ रही है, क्योंकि दक्षिण महासागर में पूर्व से बादलों का आगमन पश्चिम की ओर चल पड़ा है जो भारत के दक्षिण राज्यों से टर्न लेते हुए उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ रहे हैं। इससे दक्षिण के तीन राज्य प्रभावित हो रहे हैं जबकि महाराष्ट्र में भी बादलों का रैला चल रहा है।
उत्तर भारत में मौसम में बदलाव अगले सप्ताह से शुरू होगा जब कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में पश्चिमी विक्षोभ के बादल सक्रिय होंगे और यहां निरंतर बारिश बर्फबारी की स्थिति बनेगी।