Weather Update: MP में आज से 4 दिन धूप, बादल, बारिश का मिश्रण 

मौसम की अजीब लीला....उत्तर से सीधे दक्षिण की ओर उतर रहे हैं बादल

1384

Weather Update: MP में आज से 4 दिन धूप, बादल, बारिश का मिश्रण 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत में मौसम की स्थिति इस समय विचित्र किंतु सत्य की तरह चल रही है। अजीबोगरीब मौसम की मार अनेक राज्य सहन कर रहे हैं। मई के महीने में जहां उत्तर में हवाओं संग बादलों का बहाव पश्चिम से पूर्व की ओर होता है और दक्षिण में पूर्व से पश्चिम की ओर होता है, वहां यह विचित्र लीला भारत में देखने को मिल रही है कि इस समय बादलों का आगमन उत्तर से सीधे दक्षिण की ओर हो रहा है। इतना ही नहीं दक्षिण पश्चिम दिशा से भी बादलों की लहर भारत में पहुंच रही है।

सैटेलाइट को देखते हुए लग रहा है कि आज उत्तरी पहाड़ी इलाकों से लेकर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नई दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में बादल छाए रहेंगे और कई जगह बारिश की संभावना बनी रहेगी।

इसी के साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित दक्षिण राज्यों में भी बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के संग कई जगह बारिश की संभावना है बनी रहेगी।

मध्य प्रदेश में अगले तीन से चार दिन तक अनसोचे मौसम की मार लोगों को झेलना होगी। तेज गर्मी के बीच प्रदेश के अनेक भागों में आज से अनायास बारिश का सिलसिला शुरू होगा और अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। अचानक तेज हवाओं के संग बादल बरस जायेंगे या छींटे दे जायेंगे। अधिकतम तापमान में गिरावट कल से दर्ज की जा सकेगी, लेकिन 19, 20 मई के बाद कुछ दिनों के लिए मौसम फिर खुलेगा और गर्मी का ग्राफ तेजी से फिर बढ़ सकता है। मौसम का यह मिजाज दोपहर बाद देखने को मिल सकेगा।