दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट
MP में आज कई स्थानों पर सामान्य से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।खासकर मध्य और पूर्वी क्षेत्र में तेज बारिश के आसार हैं।
जिस तरह से भारत के पूर्व दिशा से चक्रवातों के बनते बिगड़ते बादलों की आवक बनी हुई है उससे लगता है कि इस साल से मौसम में बड़ी तब्दीली आ रही है। अभी तक तो मानसून जून माह में आने का क्रम पिछले दो -तीन साल से गड़बड़ा रहा था लेकिन अब ये संभावनाएं बन रही हैं कि मानसून की विदाई में अनिश्चितता बन जाएगी।
भारत में बादलों की ये लहर दक्षिण -पूर्व से चलते हुए उत्तर-पश्चिम होते हुए पूर्व की और है। इस कारण दक्षिण के सभी राज्य सहित महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी और बिहार प्रमुख रूप से चपेट में है जबकि असर छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमांचल तक हो रहा है।
मध्य प्रदेश में कई जगह पर आज सामान्य से भारी बारिश की स्थिति है, खासकर मध्य और पूर्वी क्षेत्र में। कल से पश्चिम क्षेत्र में असर कम होने लगेगा। लेकिन बादल कहीं कहीं अगले दो दिन और आने वाले तीसरे सप्ताह में भी बरस सकते हैं। दिवाली पर बारिश की सम्भावना बढ़ती नज़र आ रही है।
आज छत्तीसगढ़ के ऊपरी आधे हिस्से में भारी बारिश के आसार हैं। दक्षिण राज्यों में सबसे ज़्यादा बारिश आज कर्णाटक में हो सकती है।