Weather Update: मानसूनी बादल पूर्व और दक्षिण दिशा में सक्रिय, कई राज्यों में होगी बारिश,MP में बादलों की चहल पहल हुई तेज

1734

Weather Update: मानसूनी बादल पूर्व और दक्षिण दिशा में सक्रिय, कई राज्यों में होगी बारिश,MP में बादलों की चहल पहल हुई तेज

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

एक सप्ताह के बड़े ब्रेक के बाद मानसून ने सक्रिय होने के संकेत दे दिए हैं। उसका पहला चरण उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल से लेकर छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों से शुरू हुआ है। मध्य प्रदेश में बादलों की चहल पहल पहले से तेज हो गई है। कल से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि भारत की पूर्व दिशा में एक साथ कई चक्रवात बनते बिगड़ती स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। लगभग छह चक्रवात अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं जिसमें से तीन की भूमिका भारत की ओर अग्रसर है। इन्हीं कारणों से बादलों का तेज बहाव बंगाल की खाड़ी में जमा हो रहा है जिससे दक्षिण राज्यों को भी काफी फायदा मिलने वाला है।

उत्तर भारत की ओर से भी बादलों का आवागमन पूर्वी राज्यों तक पहुंच रहा है। अंडमान निकोबार में भी इन दिनों भारी बारिश की संभावना बन रही है।

मध्य प्रदेश में आज से पूर्वी और दक्षिण दिशा में बादल सक्रिय होंगे। बारिश की संभावना कल से तेज हो जाएगी और अगले 15 दिनों में कई बार भारी बारिश होने की संभावना भी बन रही है।