

Weather Update: मानसूनी बादल दक्षिण से लेकर महाराष्ट्र तक फैले, MP में 15 जून को भारी बारिश के आसार, महाराष्ट्र में आज तेज बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में अभी मानसून की स्थिति कमजोर है लेकिन उत्तर भारत से आ रहे बादल मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय हैं। इंदौर भोपाल में अगले 48 से 72 घंटे के बीच बारिश की संभावना है। ऑनलाइन मौसम रिपोर्ट के अनुसार 15 जून को पूरे मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में बादलों का जबरदस्त जमाव है । यहां पर उत्तर भारत से आ रहे बादल उत्तर – पूर्व राज्यों में बारिश बरसाते हुए बंगाल के रास्ते बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर रहे हैं। ये बादल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र से होते हुए अरब सागर की ओर जा रहे हैं जिससे इस रूट पर शाम को बारिश की संभावना है।
उधर, उत्तर भारत में आज भी बारिश बर्फबारी की संभावना लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में है जबकि हरियाणा, दिल्ली ,उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। असम, अरुणाचल, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम में भारी बारिश का अंदेशा है।