Weather Update: अगले 72 घंटों में मानसून का प्रवाह तेज होगा , MP में 13 से 20 जुलाई तक भारी बारिश!

252

Weather Update: अगले 72 घंटों में मानसून का प्रवाह तेज होगा , MP में 13 से 20 जुलाई तक भारी बारिश!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मानसून पूरी तरह से मेहरबान होने वाला है। भारत में इस समय उत्तर – पूर्व (अरुणाचल, असम आदि राज्यों ) से पश्चिम (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात) और पूर्व (बंगाल की खाड़ी) से दक्षिण- पश्चिम (ओडिसा, तेलंगाना, आंध्रा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र) दिशा की ओर मानसून का दबाव बढ़ रहा है। हवाएं तेज होने से संभावित राज्यों में कहीं कहीं वर्षा नहीं हो पा रही है, लेकिन अगले 72 घंटों में मानसून का प्रवाह तेज होने लगेगा।

13 जुलाई से मानसून का प्रभाव महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश और गुजरात की ओर बढ़ने लगेगा। समुद्र किनारे मानसून हावी होने से मुंबई, पुणे, नाशिक आदि इलाके बारिश की आगोश में 13 से 22 जुलाई तक कई बार भारी बारिश की दौर से गुजरने वाले हैं।

मध्यप्रदेश में मानसून छाया हुआ है, तेज हवाओं से कहीं कहीं बारिश हो पा रही है। लेकिन 13 जुलाई से प्रदेश में मानसून स्थिर होकर कई जगह अच्छी वर्षा शुरू करेगा जिसका प्रभाव 20 जुलाई तक रह सकता है।