Weather Update: 6 अगस्त तक MP में छाया रहेगा मानसून,मुंबई में 16 से 25 जुलाई के बीच भारी बारिश का दौर

127

Weather Update: 6 अगस्त तक MP में छाया रहेगा मानसून,मुंबई में 16 से 25 जुलाई के बीच भारी बारिश का दौर

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में न सिर्फ जुलाई बल्कि अगस्त के पहले सप्ताह तक मानसून का प्रभाव हो सकता है। इस बीच कई बार भारी बारिश का दौर भी चलेगा, खास करके जुलाई के तीसरे सप्ताह में बारिश का जोर कई स्थानों पर देखा जा सकेगा।

मध्य प्रदेश में आज दक्षिण पश्चिम भाग यानी इंदौर, धार, झाबुआ आदि इलाकों में शाम से रात के बीच में भारी से भारी बारिश हो सकती है।

महाराष्ट्र के मुंबई में 16 से 25 जुलाई के बीच कई बार भारी बारिश का दौर चल सकता है।

भारत के दक्षिण पूर्व समुद्र दिशा में वियतनाम और फिलिपींस के पास दो चक्रवात सक्रिय हैं, जिनका प्रभाव आने वाले दिनों में भारत के दक्षिण पश्चिम राज्यों में तेज बारिश से पड़ सकता है।

भारत भर के अनेक राज्यों में मानसून का चक्र चल रहा है और इस मामले में उत्तर- पूर्व और दक्षिण- पूर्व से बादलों का प्रवाह भारत की ओर बना हुआ है। आने वाले दिनों में मानसून का प्रभाव महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी- बिहार तक देखा जा सकेगा।

अगस्त माह में दक्षिण राज्यों में बारिश की स्थिति सामान्य हो जाएगी। बहरहाल बादलों का प्रभाव भारत के पूर्वी राज्यों से लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान तक फैला हुआ है। यह गोलाकार मानसून अभी भी भूटान, चीन और नेपाल से होते हुए भारत के उत्तर – पूर्व भाग में सक्रिय है।