Weather Update: मोंथा बिखराव के साथ खत्म, अरब सागर के चक्रवात से 7 राज्यों में बादल, दोपहर बाद MP के धार, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, मंदसौर, आदि इलाकों में बारिश की संभावना

841

Weather Update: मोंथा बिखराव के साथ खत्म, अरब सागर के चक्रवात से 7 राज्यों में बादल, दोपहर बाद MP के धार, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, मंदसौर, आदि इलाकों में बारिश की संभावना

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मोंथा चक्रवात आज सुबह 5 बजे तेलंगाना के उत्तर – पूर्व में जाकर बिखर गया। इसके असर से बादल गोलाकार आकार में तेलंगाना के अलावा छग के दक्षिणी, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश, यूपी के पूर्वी हिस्से के अलाव बिहार, सिक्किम,भूटान तक फैले हैं।

दूसरा चक्रवात अब भी दिशाहीन होकर अरब सागर में है जिसके बादलों का फैलाव गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी से नेपाल तक है। इन राज्यों में तेज हवाओं से तापमान कम हुआ है।

मध्य प्रदेश के आज पश्चिमी हिस्से में बादल गहरायेंगे। दोपहर बाद धार, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, मंदसौर, आदि इलाकों में बारिश की संभावना है। अलावा दक्षिण पूर्वी हिस्से में भी बारिश हो सकती है। यूं बादल पूरे प्रदेश में छाए रहेंगे।

इधर बंगाल की खाड़ी में आज अंडमान निकोबार में भारी से भारी बारिश की संभावना है। केरल, तमिलनाडु में मौसम पूरा साफ रहेगा।