Weather Update: MP में मौसम सामान्य पर दिवाली पर हो सकती है बूंदाबांदी

आज आंध्रा और तेलंगाना में भारी बारिश की सम्भावना

773

Weather Update: MP में मौसम सामान्य पर दिवाली पर हो सकती है बूंदाबांदी

आज आंध्रा और तेलंगाना में भारी बारिश की सम्भावना

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में मौसम सामान्य हो गया है। हलकी ठण्ड के साथ आकाश पूरी तरह से खुला हुआ है जो दीपावली के पहले तक सामान्य स्थिति में रह सकता है लेकिन बादलों की उपस्थिति दक्षिण- पश्चिम के घेरे से अगले दो दिन बाद बन सकती है लेकिन उससे वर्षा की सम्भावना नहीं रहेगी। दीपावली धोक पड़वा के दिन बादल छा सकते हैं जो कहीं कहीं हलकी बारिश को भी अंजाम दे सकते हैं।
दक्षिण में आज आंध्रा और तेलंगाना में भारी बारिश की सम्भावना है जिसके चलते पूर्वी महाराष्ट्र में भी कहीं कहीं वर्षा हो सकती है। इसके अलावा कर्णाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
भारत के पूर्वी दिशा में सक्रिय दो चक्रवात अब भी भारत के दक्षिण राज्यों में अपने प्रवाह से आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति बना सकते हैं।