Weather Update:MP: इस सप्ताह होगी बारिश, चक्रवात बना विशाल

547

Weather Update:MP: इस सप्ताह होगी बारिश, चक्रवात बना विशाल

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

भारत के दक्षिण-पूर्वी समुद्र में, जैसी की सम्भावना थी, अब यहाँ चक्रवात बन चुका है और इसकी दिशा श्रीलंका से सीधे भारत के तमिलनाडु, केरल की ओर है। तेज़ हवाओं के प्रवाह से तमिलनाडु और आंध्रा में बादल फैलेंगे और किनारों पर बरसात की सम्भावना रहेगी। अगले 24 घंटों में इसके और विकराल होने की सम्भावना लग रही है।

चक्रवात के प्रभाव से कर्णाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अगले एक से दो दिनों में तापमान में वृद्धि होगी।

दक्षिणी -पूर्वी हवाओं से मध्य प्रदेश में आज से ठण्ड का अहसास होगा लेकिन चौथे दिन से रात के तापमान में उछाल आएगा और सप्ताह के अंत में बारिश की [ मावठे की नहीं ] प्रबल सम्भावना रहेगी। बादलों का कल से आगमन शुरू हो सकता है। चक्रवात के असर से ही मौसम परिवर्तन होगा, उत्तर भारत में ठण्ड की चमक हलकी होने लगेगी क्योंकि पश्चिमी बादल भारत के उत्तर में आकर ऊपर होने लगेंगे।