Weather Update: MP पूरे महीने रहेगा बारिश और बादल की गिरफ्त में,कई राज्यों में अनवरत बारिश के आसार

पूर्व की दिशा में बनने वाले चक्रवात हुआ धूमिल

920

Weather Update: MP पूरे महीने रहेगा बारिश और बादल की गिरफ्त में,कई राज्यों में अनवरत बारिश के आसार

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में पूरे महीने बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। कहीं बादल होंगे, कहीं रिमझिम होगी, कहीं सामान्य, कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश को अभी उत्तर पूर्व के बादल जकड़े रखेंगे। फिलहाल मध्यप्रदेश में उत्तर पूर्वी इलाके को छोड़कर शेष भाग में वर्षा की संभावना अगले एक-दो दिन बेहद कम रहेगी।

भारत में इस समय हवाओं का एक ऐसा चक्रवात बना हुआ है जो उत्तर पूर्व से बादलों को मध्य से पश्चिम का चक्कर लगवा रहा है। इसके चलते उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, आदि राज्यों में पूरे महीने भर बारिश का सिलसिला रुक रुक कर चलता रहेगा। इसके अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा में पूर्वी दिशा के बादल भी बारिश की संभावनाओं को बनाए रखेंगे। भारत के दक्षिणी राज्यों में भी निरंतर बारिश चलती रहेगी।

भारत के पूर्वी दिशा में फिलीपींस के पास बन रहा है चक्रवात पूर्ण आकार में आने से पहले ही ध्वस्त होकर बिखर गया है।