Weather Update: भारत में नए चक्रवात का उदय, दिशा दक्षिणी राज्यों की ओर,MP में अगले 3 दिन 30 से 35 डिग्री तक जा सकता है तापमान!

12679

Weather Update: भारत में नए चक्रवात का उदय, दिशा दक्षिणी राज्यों की ओर,MP में अगले 3 दिन 30 से 35 डिग्री तक जा सकता है तापमान!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

Weather Update: MP में अगले 3 दिन तापमान में बढ़ोतरी रहेगी।

प्रदेश का तापमान 30 से 35 डिग्री तक जा सकता है। मंगलवार से तेज बारिश के कारण ही तापमान में कमी आएगी।

भारत की पूर्वी दिशा में नए चक्रवात ने उदय किया है जिसकी दिशा भी भारत के दक्षिणी राज्यों की ओर है। इसके अलावा दूसरे सक्रिय चक्रवात के कारण भी बादलों का आवागमन पूर्वी भाग से बना हुआ है।

 

प्रदेश को अभी उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से बादलों का प्रवाह मिलने लगा है। आज से बादल प्रदेश के निचले हिस्से में दक्षिण और पश्चिम में गहरे रूप से छाएंगे। आज शाम से या कल से बारिश का सिलसिला पश्चिमी भाग में भी शुरू हो सकता है। 24 सितंबर मंगलवार से बिजली हवा के साथ तेज बारिश होगी। अभी उत्तरी भाग में तेज धूप पड़ेगी यहां बारिश की संभावना 25 सितंबर के बाद बनेगी। भारी बारिश 4 दिन बाद याने गुरुवार से शनिवार के बीच हो सकेगी।

आज बंगाल की खाड़ी में बादलों का दबाव बढ़ेगा। संभावना है तमिलनाडु के चेन्नई और राज्य के उत्तरी भाग में तथा आंध्र प्रदेश के दक्षिण भाग में और कर्नाटक में आज कई जगह भारी बारिश हो सकती है। शाम को उड़ीसा में भी भारी बारिश की संभावना बन रही है।

 

आज भूटान से आकर उत्तर प्रदेश में बादल छाएंगे लेकिन जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में गर्मी असर दिखाएगी। आज महाराष्ट्र के पूर्व भाग में कई जगह अच्छी बारिश की संभावना है।