Weather Update: नए साल की रातें बेहद ठंडी होने के आसार

MP में साल के आखरी दिन और नए साल के पहले दिन चमकेगी ठण्ड

500

Weather Update: नए साल की रातें बेहद ठंडी होने के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

दक्षिणी चक्रवात अब पूर्व से पश्चिम में आया
कश्मीर में 29 -30 को बर्फ़बारी की आशंका

मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढाव जारी है। प्रदेश में केवल उत्तरी इलाकों [ग्वालियर, भिंड, मुरैना आदि] को छोड़कर शेष हिस्सों में ठण्ड का असर रातों में रहेगा। 30 दिसम्बर के बाद मौसम करवट लेगा और 31 दिसम्बर तथा आने वाले नए साल की रातें बेहद ठंडी होने के आसार हैं।

दक्षिणी चक्रवात अब पूर्व से पश्चिम में खिसक गया है जिसके कारण दक्षिणी राज्यों में इसका खतरा टल गया है। पूर्व से आ रहीं नमी के चलते कभी कभी तमिलनाडु, केरल में बारिश की सम्भावना बनी रहेगी।

अब खतरा पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी राज्यों को होने वाला है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी बादलों के साथ- साथ कोहरे की आगोश में रहेंगे। ये कोहरा चार दिन तक बना रह सकता है। कश्मीर, लद्दाख में दो दिन बाद बर्फ़बारी होगी। हिमांचल और उत्तराखंड में ठण्ड बढ़ेगी।