

Weather Update: MP में अगले 4 दिनों तक मौसम में स्थिरता नहीं,24-25 मार्च से तेज गर्मी, आज और कल बारिश की भी संभावना
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
दक्षिण महासागर के पूर्वी हिस्से में बादलों का जखीरा धीरे-धीरे भारत के दक्षिणी राज्यों की ओर बढ़ रहा है। अभी भी बादलों की एक लहर दक्षिण महासागर से उठती हुई कर्नाटक और महाराष्ट्र से होकर मध्य प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्से से गुजर रही है। ये उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर आगे बढ़ रही है।
आज और कल मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बादलों का आगमन बना रहेगा जिसके चलते कुछ जगह पर बारिश की संभावना भी बन रही है। मध्य प्रदेश में कल से अगले 4 दिनों तक मौसम में स्थिरता नहीं रहेगी, लेकिन 24/25 मार्च से गर्मी अपना तेज असर दिखाना शुरू कर देगी। जब मौसम बादलों से पूरी तरह साफ हो जाएगा।
इधर उत्तर भारत में हल्के बादल छाए हुए हैं। पश्चिमी हवाएं, दक्षिणी हवाओं के साथ मिलकर भारत के शीर्ष से गुजर रही हैं। इससे लद्दाख में बर्फबारी आज भी होगी, लेकिन कल से चार दिनों तक बारिश/बर्फबारी थम जाएगी। 25 मार्च से यहां फिर से बर्फबारी का सिलसिला शुरू होगा।