Weather Update: MP में चलेगा सामान्य वर्षा का दौर, हवाओं ने पूर्व के साथ दक्षिण की ओर भी किया रुख

704

Weather Update: MP में चलेगा सामान्य वर्षा का दौर, हवाओं ने पूर्व के साथ दक्षिण की ओर भी किया रुख

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिन बारिश सामान्य या छुटपुट रूप में रहेगी। बादल पूरे प्रदेश में छाएंगे। संभावना यही रहेगी केवल उत्तर और पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

हवाएं रुख परिवर्तन कर रही है और यह परिवर्तन चीन में उत्तर की ओर बढ़ रहा चक्रवात है, जिसके कारण भारत से बह रही उत्तर पूर्वी हवाएं पश्चिमी चीन से पलट कर भारत में पूर्व और दक्षिण की ओर बहने लगी हैं। इससे पूर्वी राज्यों में कई जगह भारी बारिश होगी और उड़ीसा, तेलंगाना में भी कई जगह भारी बारिश की संभावना मिलेगी।

यूपी, बिहार में भी गोलाकार बादल दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा में कहीं-कहीं बारिश कर सकते हैं। राजस्थान में भी बादल छाए रहेंगे।

अगले कुछ दिनों में दक्षिण भारत के सभी राज्यों में बादल पुनः प्रवेश करेंगे। यह बादल अभी पश्चिम चीन से भारत के पास बंगाल की खाड़ी में इकट्ठा हो रहे हैं।