Weather Update: उत्तर भारत बारिश और हिमपात से होगा बेहाल, MP में 2 दिन के बाद फिर ठंड की धमक
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
भारत में इस समय पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और लेह लद्दाख में बादलों का हमला जारी है। कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का असर रहेगा। लगभग 5 से 6 दिन भारत का उत्तरी पहाड़ी इलाका मौसम की खराबी से ग्रसित रहेगा। इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्य अगले तीन-चार दिन तक बादल और बारिश की जकड़ में रह सकते हैं। इन राज्यों में ठंड का गहरा असर बना रहेगा। गुजरात में भी बादलों का प्रवाह है और मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग में भी।
मध्यप्रदेश में 2 दिन सामान्य मौसम के बाद फिर से ठंड में तेजी आएगी। एक बार फिर न्यूनतम पारा 9, 10 डिग्री के आस पास पहुंचने की संभावना है।
भारत के दक्षिण पूर्व में तीन चक्रवात बनते बिगड़ते स्थिति में है जिन की दिशा तय नहीं है, लेकिन इन के असर से बंगाल की खाड़ी में बादलों का जमावड़ा हो रहा है। संभावना है तमिलनाडु और केरल में अगले 2 दिन में बारिश हो सकती है।