Weather Update: अब गुजरात, महाराष्ट्र को बारिश से खतरा, MP में अगले 4 दिन तक बारिश की संभावना 

132
Weather Update

Weather Update: अब गुजरात, महाराष्ट्र को बारिश से खतरा, MP में अगले 4 दिन तक बारिश की संभावना 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में भले ही मानसून विदा हो गया है लेकिन बारिश की संभावनाओं से अभी भी इनकार नहीं किया जा सकता, खासकर पश्चिम भाग में अभी भी कहीं-कहीं बारिश के झटके होंगे, अनायास वर्षा निमाड़ में हो सकती है। मालवा के इंदौर बेल्ट में रात को संभावना बन सकती है। मध्य प्रदेश में अगले चार दिन तक दक्षिण पश्चिम भाग में बारिश की संभावना बनी रहेगी।

दक्षिण राज्यों से चला बादलों का जखीरा अभी समुद्र की ओर से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है जिसका खासा असर महाराष्ट्र में भी दिखाई दे रहा है। आज भी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में बारिश होगी। भारी बारिश का अंदेशा महाराष्ट्र के दक्षिणी पश्चिम भाग में होगा।

Also Read: Aniruddhacharya in Controversies : ‘बिग बॉस’ मंच पर जाने से विवाद में आए अनिरुद्धाचार्य ने फिर नया बयान, जिससे मच गया बवाल!

दक्षिण महासागर से अरब सागर की ओर उठ रहे बादल गुजरात में अगले 06 से 12 घंटे में प्रवेश करेंगे। गुजरात के दक्षिण पश्चिम भाग में कई जगह भारी बारिश हो सकती है। अरब सागर का चक्रवात अब कमजोर पड़ गया है लेकिन हवाओं संग बादल राजस्थान से हरियाणा दिल्ली होते हुए उत्तर प्रदेश से पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। इन प्रभावित इलाकों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना बनी हुई है।

पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो सकती है। झारखंड के पूर्वी भाग में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Also Read: Bear in Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व में भालू की पेड़ पर मस्ती, Video