Weather Update: उत्तर और पूर्वी भारत में जबरदस्त बारिश की संभावना,MP में सिर्फ उत्तरी दिशा में रहेगा खास असर

713
MP Weather Update : इंदौर में लगातार बारिश का दौर, आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी

Weather Update: उत्तर और पूर्वी भारत में जबरदस्त बारिश की संभावना,MP में सिर्फ उत्तरी दिशा में रहेगा खास असर

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

उत्तर से पूर्व की ओर गोलाकार बादलों का घेरा खिसका है। अब भारत के पूर्वी राज्यों से लेकर उत्तरी राज्यों तक बादलों का चक्र रहा है। इससे पूर्वी राज्यों सहित बिहार उत्तर प्रदेश दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना है। कश्मीर में बारिश सामान्य हो सकती है।

बादलों के के घेरे का असर मध्यप्रदेश में केवल उत्तरी भाग में होगा जहां ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी आदि जगह पर भारी बारिश दोपहर बाद हो सकती है।

शेष प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना रहेगी। बादल सभी और छाए रहेंगे। धूप भी निकल सकती है।
मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है जो संभवत:14 से 16 के बीच हो सकती है।

दक्षिण भारत में अभी भी बारिश का जोर रहेगा यहां पर पूरी मानसून बंगाल की खाड़ी से होता हुआ प्रवेश कर रहा है। संभावना है तमिलनाडु, आंध्र, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में दोपहर बाद भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ में बादल छाएंगे और सामान्य वर्षा हो सकती है।