Weather Update:MP के मौसम आमूलचूल परिवर्तन,अब अप्रैल के अंतिम और मई के पहले सप्ताह में होगी बारिश

820

Weather Update:MP के मौसम आमूलचूल परिवर्तन,अब अप्रैल के अंतिम और मई के पहले सप्ताह में होगी बारिश

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

मौसम विभाग और सैटेलाईट अनुमान के अनुसार एमपी के मौसम आमूलचूल परिवर्तन दिखाई दे रहा है।अब अप्रैल के अंतिम और मई के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।

वैसे मध्य प्रदेश में बादलों का आवागमन जारी है जिसके चलते अब हिस्सों में अचानक बूंदाबांदी का सिलसिला बना हुआ है। आज प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बारिश की संभावनाएं बनी रहेंगी जबकि पश्चिमी क्षेत्र में अब 26 -27 अप्रैल को बारिश की सम्भावना रहेगी। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मई महीने की शुरुआत ही बारिश से हो सकती है जिसमें 1 से 3 मई के बीच प्रबल सम्भावना व्यक्त की जा रही है।

इंदौर बेल्ट में अभी गर्मी से राहत मिलना शुरू होगी और 40 डिग्री से अधिक पारा मई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है। मई में भोपाल, जबलपुर बेल्ट में अधिकतम 42 डिग्री, जबकि ग्वालियर में 27 अप्रैल से ही पारा 41 -42 तक जा सकता है।

उत्तर भारत में कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में कल से बारिश बर्फ़बारी थमने लगेगी। हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में मई के शुरूआती दिनों में फिर बारिश की सम्भावना बनेगी।

दक्षिण राज्यों में अगले सप्ताह से बारिश की संभावनाएं जन्म ले रही हैं।