Weather Update: मौसम में आमूल चूल परिवर्तन,MP में आज बारिश, फिर 3 दिन रहेगा मौसम कमजोर, नवरात्रि में होगी बारिश

649

Weather Update: मौसम में आमूल चूल परिवर्तन,MP में आज बारिश, फिर 3 दिन रहेगा मौसम कमजोर, नवरात्रि में होगी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत में हवाओं का जोर अब पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर होने से मौसम में आमूल चूल परिवर्तन आया है। यहां पर बादलों का आवागमन दोनों दिशाओं से हो रहा है। उत्तर पूर्व से भी बादल पश्चिम की ओर दौड़ रहे हैं। आज गुजरात, दक्षिणी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, अरुणाचल, बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना रहेगी। जबकि दक्षिणी भाग में बादलों की जमावट धीरे-धीरे केरला, कर्नाटक और बाद में महाराष्ट्र को कवर करेगी।

इधर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश हो सकती है क्योंकि यहां पर उत्तर पूर्व से बादल पश्चिम की ओर तथा इसके ऊपर से हवाओं संग बादल पश्चिम से पूर्व की ओर भी जा रहे हैं। इस तरह मध्यप्रदेश में भी दोनों विपरीत दिशाओं से बादलों का आवागमन जारी है। मध्य प्रदेश में आज भी कई जगह बारिश होगी जबकि सोमवार से 3 दिन बरसाती मौसम कमजोर होने लगेगा, उसके बाद पश्चिम दिशा में बारिश एक बार फिर अपना असर दिखाएगी। यहां बादलों की जमावट दक्षिण से होकर महाराष्ट्र के माध्यम से मध्य प्रदेश और गुजरात को 4 अक्टूबर से होकर फिर भिगोएंगे।