Weather Update: MP में 11 से 13 मई के बीच कई जगह बारिश,19 मई से खुलेगा मौसम!

इंदौर, भोपाल में दोपहर बाद छाएंगे घने बादल!

2842

Weather Update: MP में 11 से 13 मई के बीच कई जगह बारिश,19 मई से खुलेगा मौसम!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हवाओं संग बादल मिलकर भारत के कई राज्यों में उथल-पुथल बनाए हुए हैं। गड़बड़ मौसम का यह सिलसिला 15 मई तक चलने की संभावना है। इधर दक्षिण महासागर में भी खासी उथल-पुथल है जिसके कारण पूरे सप्ताह केरल में बारिश और बिजली का माहौल रहेगा। उत्तर पश्चिम से आ रहे बादल तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तक उतर रहे हैं जहां भी अनायास बारिश हो रही है।

मध्य प्रदेश में आज और कल भी कुछ स्थानों पर खासकर मध्य और पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, बैतूल आदि में दोपहर के बाद तेज बारिश होने की संभावना रहेगी। इंदौर, भोपाल में दोपहर बाद घने बादल छाए रहेंगे। हवाएं भी चलती रहेगी।

लेकिन 11 से 13 मई के बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे प्रदेश में बारिश का माहौल रहेगा और यह बारिश का सिलसिला मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र तक चलने की संभावना है। मुंबई में केवल बादल छाए रहेंगे।

मध्य प्रदेश में 17 मई से बादल छंटने लगेंगे। 19 मई से मौसम पूरी तरह खुल जाएगा और गर्मी तेज असर दिखाएगी। इस बीच बारिश और बादल के कारण अधिकतम पारा से 42, 43 डिग्री तक जाएगा।