
Weather Update: बिहार से लेकर कश्मीर -लद्दाख तक बारिश का चक्र, दक्षिण में भारी बारिश,MP में सामान्य बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर पूर्व भारत के शीर्ष पर चल रहा चक्रवाती घेरा अभी भी है, जिसकी हवाओं संग बादल अरुणाचल, असम से शुरू होकर बिहार, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, कश्मीर और लद्दाख तक फैले हुए हैं। आज उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में तेज बारिश की संभावना रहेगी। बिहार और यूपी में रुक रुक कर बारिश होगी। दिल्ली में बादल घने रहेंगे कहीं कहीं बरस सकते हैं।
मध्य प्रदेश में बादल छाए रहेंगे, भारी बारिश की संभावना फिर धूमिल दिखाई दे रही है, केवल हल्की या सामान्य वर्षा हो सकती है। चक्र में बार बार परिवर्तन होने से फिर तीन दिन भारी बारिश की संभावना लगती नहीं है।
दक्षिण भारत में पूर्वी दिशा से बादलों की निरंतर आवक मिलने से तमिलनाडु, केरल, आंध्रा, कर्नाटक में भारी बारिश का दौर कई जगह चलेगा।
भारत के पूर्वी भाग में सक्रिय चक्रवात का नाम पौड़ूल है जो आज 90 km की रफ्तार में चाइना की तरफ शुक्रवार को पहुंचेगा। इसके चलते पश्चिमी हवाओं संग बादलों का दबाव भारत की ओर पड़ेगा।





