Weather Update: केरल में 1 मार्च से बारिश, MP के उत्तरी भाग में छाएंगे घने बादल, कश्मीर में 25 फरवरी से निरंतर बर्फबारी

340

Weather Update: केरल में 1 मार्च से बारिश, MP के उत्तरी भाग में छाएंगे घने बादल, कश्मीर में 25 फरवरी से निरंतर बर्फबारी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज भी लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश का जलजला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की नई लहर अफ्रीका से चलकर आएगी जिससे 25 फरवरी के बाद भारी बारिश और बर्फबारी की स्थिति कश्मीर लद्दाख में बन सकती है, जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अभी हालात बिगड़े रहेंगे। दिल्ली में भी कल से बादल छाएंगे और रविवार सोमवार को यहां भी बारिश की संभावना बनेगी।

मध्य प्रदेश में पश्चिमी हवाओं के कारण बादलों का प्रभाव उत्तरी क्षेत्र में रहेगा। अगले 24 घंटे में ग्वालियर और आसपास के इलाकों में घने बादल छाएंगे बारिश की संभावना भी हो सकती है। इस रविवार सोमवार को प्रदेश के अनेक हिस्सों में घने बादल छाएंगे। बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना भी बन सकती है। ठंड का असर गुरुवार से रविवार के बीच बढ़ेगा जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

दक्षिण महासागर में एक साथ तीन-तीन चक्रवात सक्रिय है जिसके कारण भारत के दक्षिण क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के आसार हैं। अगले 48 घंटे में तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में बारिश की संभावना है जबकि केरल में 1 मार्च से बारिश शुरू हो सकती है।