Weather Update:मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर आज भी बारिश ,12 जून से महाराष्ट्र और MP में निरंतर वर्षा की संभावना
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
पश्चिमी विक्षोभ का खतरा अभी टला नहीं है। लगातार आ रहे बादलों से साफ जाहिर है कि ये राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर भारत को तरते हुए इनकी धारा दक्षिण पूर्वी राज्यों की ओर बह रही है।
आज राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना,ओडिशा, आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना रहेगी। इसके अलावा दक्षिण में पूर्वी और पश्चिमी बादलों का जमाव केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक को प्रभावित करेगा। महाराष्ट्र में भी वर्षा का आलम रहेगा और दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण बारिश का सिलसिला 12 जून से शुरू हो सकता है, जो मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के रास्ते आगे बढ़ेगा।
मानसून के परिवर्तित रूप को देखते हुए मध्यप्रदेश में गर्मी अब 39, 40 डिग्री से अधिक नहीं जा पाएगी।