
Weather Update: MP में 3 से 8 जनवरी के बीच बारिश,लगातार तीसरे दिन भी पंजाब, दिल्ली, UP, राजस्थान और बिहार में कोहरे की मार
मध्य प्रदेश में दक्षिण पश्चिम दिशा से आ रहे बादलों के कारण तापमान में उछाल तो आया है, साथ ही बादलों का आगमन भी अगले एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा।
संभावना बन रही है MP में 3 जनवरी से 8 जनवरी के बीच दक्षिण पश्चिम भाग में बारिश होगी। कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है तो कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से जनवरी के दूसरे सप्ताह में कश्मीर, हिमाचल में बर्फबारी हो सकती है। पिछले तीन दिन से जारी कोहरे की मार अभी भी पंजाब से लेकर बिहार तक लहर की तरह बनी हुई है जो राजस्थान दिल्ली उत्तर प्रदेश को भी लपेटे में ले रही है।
दक्षिण महासागर में बन रहा चक्रवात अभी पूर्ण आकार में नहीं आया है। उसकी दिशा भी तय नहीं है लेकिन बादलों का जमघट धीरे-धीरे महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से अगले सप्ताह केरल और कर्नाटक में भी बारिश का सिलसिला चालू हो जाएगा जो निरंतर चल सकता है।





