Weather Update: 13 अक्टूबर से थमेगा बारिश का सिलसिला
मध्य प्रदेश में मौसम अभी तीन दिन एक सा बना रहेगा। पश्चिम में पूर्व की बनिस्बत अधिक वर्षा होगी।
अभी भारत में दक्षिण -पूर्व हवाओं संग बादल दक्षिणी राज्यों, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिसा, झारखण्ड, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और यूपी, बिहार होते हुए सीधे पूर्व की ओर जा रहे हैं। [ देखें ताज़ा सैटेलाईट ]
सम्भावना है कि 12 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला कई राज्यों चलता रहेगा। 13 अक्टूबर से बारिश मध्य प्रदेश में थमने लगेगी लेकिन बादल छाये रहेंगे। करवा चौथ के चाँद को देखने में अवरोध हो सकता है।