Weather Update: कई राज्यों में आज बारिश का आलम,MP में आज शाम से सिलसिला होगा शुरू, 27 अगस्त तक भारी बारिश!
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
भारत की उत्तर दिशा में पश्चिमी बादलों का प्रवेश जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से हरियाणा, दिल्ली में तथा उत्तर प्रदेश और बिहार के रास्ते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड की ओर अग्रसर है। आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली में भी बारिश हो सकती है और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
बादलों के प्रभाव से उत्तर पूर्वी राजस्थान में भी कई स्थानों पर आज बारिश की संभावना है जिसमें जयपुर भी शामिल है।
भारत के उत्तर – पूर्वी राज्य असम अरुणाचल में सहीत अन्य राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना है। यहां से बादल बंगाल के रास्ते, उड़ीसा से छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पर हावी होंगे। अलावा पश्चिम बंगाल के रास्ते आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा में भी बादलों का जमावड़ा कई स्थानों पर भारी बारिश को अंजाम देगा। महाराष्ट्र में भी बादल छाएंगे और मुंबई सहित कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
मध्य प्रदेश में आज से बारिश का सिलसिला शुरू होगा हालांकि उत्तर उत्तरी छोर पर कल भी बारिश हुई है और आज भी प्रबल संभावना है कि ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत प्रदेश के उत्तरी भाग में दोपहर में भारी बारिश हो सकती है। शाम तक मध्य दक्षिण और पश्चिमी हिस्से में भी बारिश की संभावना बन रही है। मध्य प्रदेश में 21 अगस्त को कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और बारिश का सिलसिला अभी निरंतर चलता हुआ 26, 27 अगस्त तक जारी रह सकता है। प्रदेश में आज से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।