Weather Update: दक्षिण में बारिश तो उत्तर में ठण्ड की चमक

664

Weather Update: दक्षिण में बारिश तो उत्तर में ठण्ड की चमक

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

भारत के दक्षिण राज्यों में जहाँ बादलों की आवक और बारिश की स्थिति कायम है वहीँ भारत के उत्तर में पश्चिमी बादलों की आवक से कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में ठण्ड का पारा लगातार लुढ़कने की स्थिति में आ गया है।
आज लद्दाख में बर्फबारी है तो हिमाचल के उत्तरी भाग में वर्षा हो सकती है।
बात करें भारत के उत्तरी भाग की तो यहाँ पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी बादलों की झड़ी शुरू हो गई है।
कश्मीर और लद्दाख अब बारिश और बर्फ़बारी की चपेट में आने लगे हैं। कश्मीर में रात का न्यूनतम पारा 2 , लद्दाख में -12 , उत्तराखंड के केदारनाथ में -2 तो हिमाचल में 4 तक आ चुका है। जबकि दिल्ली से मध्य प्रदेश भोपाल इंदौर तक रात का न्यूनतम पारा 17 के आसपास है।

इधर दक्षिण में स्थिति बारिश की बनी हुई है। आज तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में तेज़ बारिश है जबकि महाराष्ट्र में दक्षिण – पूर्वी हिस्से में बारिश का असर है। इसका मुख्य कारण है भारत के पूर्वी हिस्से से बनते बिगड़ते चक्रवात का निरंतर बने रहना। इसलिए अचानक बारिश के आसार दक्षिणी राज्यों में बन रहे हैं।