Weather Update: सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी मध्य प्रदेश में बारिश,दक्षिण पूर्वी बादलों का समूह करेगा MP में बारिश
दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट
बारिश का एक लंबा ब्रेक होने के बाद सितंबर माह खुशखबरी लेकर आ रहा है। दक्षिण पूर्वी बादलों का आगमन दक्षिणी राज्यों, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, झारखंड और बंगाल से शुरू हो जाएगा।
मध्य प्रदेश में संभावना है अगले 24 से 48 घंटे में प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश होगी, जबकि 5 या 6 सितंबर से प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश शुरू हो जाएगी। बारिश का यह सिलसिला अगले 15 दिन तक चल सकता है।