Weather Update: MP में आज से बनेगा बारिश का माहौल,5 से 15 सितंबर के बीच कई बार हो सकती है भारी बारिश

2510

Weather Update: MP में आज से बनेगा बारिश का माहौल,5 से 15 सितंबर के बीच कई बार हो सकती है भारी बारिश

 

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

 

चक्रवात कभी-कभी मौसम को पलटा देते हैं, जिससे कहीं नुकसान तो कहीं फायदा हो जाता है। भारत की पूर्वी दिशा में सक्रिय तीन चक्रवात में से दो चक्रवात अभी भी भारत की ओर अग्रसर है जिनके प्रभाव से बादल बंगाल की खाड़ी में इकट्ठा होकर मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्से में प्रवेश कर रहे हैं।

 

मध्य प्रदेश में आज से मौसम बादलों से घिरने वाला है। हल्की सामान्य बारिश आज भी कुछ स्थानों पर हो सकती है। लेकिन 5 सितंबर से मौसम पूरी तरह बारिश का हो जाएगा और 15 सितंबर तक कई बार मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना रहेगी। संभावना यह भी है की बारिश का यह सिलसिला बहरहाल 20 सितंबर तक चल सकता है।

 

प्रदेश के अलावा बारिश का असर बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में हो सकता है।

 

*इधर गर्मी से बेहाल होंगे उत्तर -* पश्चिम के राज्य। पूर्वी मानसून मध्य प्रदेश तक तो सक्रिय रहेगा लेकिन गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब में गर्मी का आलम छाने लगेगा, क्योंकि यहां बादल नाम मात्र को नजर आएंगे। हां पूर्वी गुजरात और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना बनेगी।