Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के हमले में कश्मीर, लद्दाख के साथ राजस्थान रहेगा टारगेट, MP में 3 दिन ठंड का जोर, घना कोहरा भी!

123

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के हमले में कश्मीर, लद्दाख के साथ राजस्थान रहेगा टारगेट, MP में 3 दिन ठंड का जोर, घना कोहरा भी!

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

उत्तर भारत में कल से फिर पश्चिमी विक्षोभ का हमला होगा। 30 जनवरी से लद्दाख में लगातार बर्फबारी होगी। जबकि श्रीनगर में हल्की बर्फबारी होगी, अगले 15 दिनों तक बादल बारिश की स्थिति रहेगी। शिमला में भी अगले 15 दिन बादलों की आवाजाही रहेगी, बीच बीच में बारिश भी होगी।

दिल्ली में तापमान अगले चार दिन लुढ़केगा, अगले 3 से 4 दिनों में बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 6 और अधिकतम 21 डिग्री तक जाएगा।

उत्तर पश्चिम भारत के राजस्थान में तेज ठंड, बादलों का सैलाब, अगले तीन दिन घने बादल छाएंगे। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित पश्चिमी भाग में बादलों संग कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

उत्तराखंड में बादल छाएंगे, आज बारिश की संभावना रहेगी। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा में अगले 15 दिन तेज ठंड रहेगी। अगले 5 दिन बादल भी छाएंगे।

मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के बादल राजस्थान, गुजरात से प्रवेश कर चुके हैं। आज से तीन दिन ठंड का जोर रहेगा, लेकिन उत्तर – पूर्वी भाग में ठंड अगले 10 दिनों तक बनी रहेगी। भोपाल में 31 जनवरी से तापमान बढ़ेगा जबकि इंदौर में कल से ही 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ सकता है। इंदौर सहित पश्चिम – दक्षिण इलाकों में तीसरे दिन से गर्मी दस्तक देगी।

आज भी घना कोहरा कई राज्यों में छाया रहा। मध्य प्रदेश में इंदौर, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, धार,सीहोर, भोपाल, ग्वालियर, गुना, रतलाम, सागर, छतरपुर, जबलपुर तक घना कोहरा रहा है। पंजाब में कम रहा लेकिन हरियाणा, दिल्ली, यूपी, पूर्वी राजस्थान में घना कोहरा छाया रहा।