Weather Update: MP में प्रचंड गर्मी,ग्वालियर- जबलपुर में अधिकतम तापमान 42, भोपाल में 41 और इंदौर में 40 डिग्री

उत्तर भारत में आज बर्फबारी और बारिश के नजारे, पूर्वी राज्यों में भी बारिश, गोवा में आज भारी बारिश

322

Weather Update: MP में प्रचंड गर्मी,ग्वालियर- जबलपुर में अधिकतम तापमान 42, भोपाल में 41 और इंदौर में 40 डिग्री

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में प्रचंड गर्मी चल रही है।आज ग्वालियर जबलपुर में अधिकतम तापमान 42, भोपाल में 41 और इंदौर में 40 डिग्री के आसपास है।

मौसम के खेल कभी-कभी बड़े निराले होते हैं पश्चिमी विक्षोभ के बादल एक तरफ उत्तर भारत को भिगो रहे हैं तो दूसरी तरफ उनका निचला हिस्सा दक्षिण तक उतरकर असर दिखा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज उत्तर भारत के लद्दाख कश्मीर हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में कई हिस्सों में बारिश है जबकि लद्दाख में और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में खासी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी का या सिलसिला लद्दाख में अभी लगातार चलेगा जबकि कश्मीर में इसका असर बारिश से देखा जाएगा।

पश्चिमी बादलों का एक जत्था नीचे उतरते हुए यूपी बिहार के रास्ते मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड उड़ीसा होते हुए तेलंगाना से गोवा, कर्नाटक, केरल तक पहुंच रहा है। यहां टुकड़ों टुकड़ों में हो रही बरसात से गोवा में आज भारी बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में आज पूरी तरह से मौसम खुला है, केवल पूर्वी भाग में बादलों का आगमन उत्तर से होकर और निगमन दक्षिण में हो रहा है। बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन गर्मी अपना असर प्रदेश में दिखा रही है।
ग्वालियर जबलपुर में अधिकतम तापमान 42 भोपाल में 41 और इंदौर में 39/40 डिग्री के लगभग चल रहा है। तापमान में घट बढ़ अभी बनी रहेगी। माह के अंतिम सप्ताह में उत्तर पूर्वी भाग में बारिश की संभावना बनेगी।