Weather Update: MP में पूर्वी भाग में कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ से चलेगी शीत लहर

31

Weather Update: MP में पूर्वी भाग में कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ से चलेगी शीत लहर

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत के पश्चिम दिशा में बादलों का जत्था निरंतर आ रहा है जिससे तेज हवाएं उत्तर भारत, उत्तर – पश्चिम भारत और पूर्वी भारत में ठंड का प्रकोप फैला रही है। 8 से 12 दिसंबर के बीच शीतलहर कई राज्यों में चल सकती है। आज बादलों का रुख लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड की ओर अग्रसर है। जबकि तेज हवाओं का रुख राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, छग की तरफ चल रहा है।

मध्य प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का असर खासकर उत्तर से पूर्व की ओर चल रहा है पश्चिमी भाग में भी काफी ठंड है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर की अपेक्षा जबलपुर बेल्ट में खासी ठंड पड़ रही है जहां न्यूनतम तापमान 5/6 डिग्री तक पहुंच गया है। अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश में शीत लहर चल सकती है और ठंड के कहर की स्थिति लगभग एक सप्ताह तक चलने की संभावना है।

दक्षिण राज्यों में बादलों का बहाव दक्षिण से उत्तर – पूर्व की ओर चल रहा है। बंगाल की खाड़ी में बादल जमा है लेकिन पश्चिमी हवाओं के असर से यह उत्तर – पूर्व की ओर जा रहे हैं। आज केरल में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में बादलों का आवागमन बना रहेगा, बारिश की कोई संभावना नहीं रहेगी।