Weather Update: MP में अगले 5 दिन कड़ाके की ठंड, दक्षिण राज्यों में चलेगा भारी बारिश का चक्र

221

Weather Update: MP में अगले 5 दिन कड़ाके की ठंड, दक्षिण राज्यों में चलेगा भारी बारिश का चक्र

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन कड़ाके की सर्दी का अहसास होगा। उत्तरी क्षेत्र के बजाय मध्य और पश्चिम -पूर्वी भाग ज्यादा प्रभावित रहेगा। इंदौर से जबलपुर तक के हिस्से में खासी ठंड होगी। न्यूनतम पारा 8 जबलपुर से 10 इंदौर के बीच रहेगा। 18,19 नवंबर को तापमान और गिर सकता है। जबकि भोपाल में 11, ग्वालियर में 12 डिग्री तक ही रहेगा।

भारत के पश्चिमी भाग से लगातार तेज हो रही हवाओं का असर लद्दाख, कश्मीर, उत्तराखंड में तेज है लेकिन दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा से कहीं ज्यादा मध्य प्रदेश को ठंडी हवाओं का सेवन मिल रहा है। जबकि उत्तरी पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी नहीं हो रही है बल्कि बादल भारत के शीर्ष से गुजरते हुए पूर्वी दिशा में जा रहे हैं।

अगले 10 दिनों में भारत के दक्षिण राज्यों में भारी बारिश के नज़ारे देखने को मिल सकते हैं। दक्षिण में पूर्व दिशा से बादलों का बहाव तेज है और इसका असर तमिलनाडु, केरल में भारी बारिश कराएगा।