Weather Update: MP में पूरे सप्ताह कड़क ठंड, 19 दिसंबर से हल्की राहत, उत्तर भारत में बर्फबारी और माइनस टेंप्रेचर

159

Weather Update: MP में पूरे सप्ताह कड़क ठंड, 19 दिसंबर से हल्की राहत, उत्तर भारत में बर्फबारी और माइनस टेंप्रेचर

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्यप्रदेश में ठंड का आलम बना हुआ है जो अगले एक सप्ताह तक गजब ढ़ाएगा। अगले 3 से 7 दिन भारी रहेंगे। 15 दिसंबर तक इंदौर, भोपाल में अधिकतम पारा 23/24 डिग्री जबकि न्यूनतम पारा 6/7 डिग्री रहेगा। ग्वालियर बैल्ट में अधिकतम 22 और न्यूनतम 5 डिग्री तक, जबलपुर बैल्ट में अधिकतम 23/24 और न्यूनतम पारा 1 डिग्री तक जा सकता है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में कल से 2 दिन तक बादल मंडराएंगे, जिससे अधिकतम पारा 2 डिग्री तक उतर सकता है।

उत्तर भारत के अन्य राज्यों में इलाकों की अगले 5 दिन की स्थिति –

लद्दाख के लेह में बर्फबारी 11,12 दिसंबर को, यहां अधिकतम पारा – 14/- 13, न्यूनतम -18/- 20

कश्मीर के श्रीनगर में बर्फबारी 11,12 दिसंबर को, अधिकतम पारा 8/6, न्यूनतम – 4/- 9

हिमाचल प्रदेश के शिमला में अधिकतम पारा 10/8, न्यूनतम 1/0

उत्तराखंड केदारनाथ में अधिकतम पारा 21/22, न्यूनतम 6/5

देहली अधिकतम पारा 21/22, न्यूनतम 6/5

दक्षिण भारत में अधूरे चक्रवात के असर से तमिलनाडु में भारी वर्षा का दौर फिर चलेगा।

चेन्नई सहित पूर्वी भाग में अगले एक सप्ताह तक बारिश रहेगी। बादलों का असर केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना तक रहेगा।

दक्षिण महासागर के अन्य 4 चक्रवात में सबसे मजबूत चक्रवात चीडो है जो 14 दिसंबर तक मोजांबिक पहुंचेगा और अभी यह 110 km की रफ्तार से है जो कल 185 km प्रति घंटा हो जाएगी।