Weather Update: उत्तर भारत में इस सप्ताह से थमने लगेगी बर्फबारी, MP में अब गर्मी के तेवर

245

Weather Update: उत्तर भारत में इस सप्ताह से थमने लगेगी बर्फबारी, MP में अब गर्मी के तेवर

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

उत्तर भारत में अगले 5 दिन में बारिश बर्फबारी थम जाएगी। लद्दाख में आज हल्की बर्फबारी होगी। अगले पांच दिन तक बर्फबारी का सिलसिला चलेगा और फिर मौसम साफ हो जाएगा। मई पहले सप्ताह से बर्फबारी शुरू हो सकती है।

कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश थम जाएगी, गरज दार बादल अभी रहेंगे। उत्तराखंड में अब 1 मई से गरज बरस कर बारिश हो सकती है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में भी मई अंत में बादल छाना शुरू होगा, कभी कभार बारीश की संभावना रहेगी।

मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर अब बढ़ेंगे। ज्यादा गर्मी उत्तर से पूर्व दिशा में होगी। ग्वालियर, जबलपुर में अधिकतम तापमान एक सप्ताह में 41 से 43 डिग्री तक जाएगा। इंदौर भोपाल में 40/41 रहेगा, कभी कभार 42 भी हो सकता है।

दक्षिण महासागर में बादल धीरे धीरे पूर्व से पश्चिम की ओर चल रहे हैं। इससे भारत के दक्षिण राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के दक्षिणी भाग में बारिश की संभावना बनी रहेगी। आज केरल में भारी बारिश हो सकती है।