Weather Update: शक्तिशाली हुआ तूफान मार्स, असर भारत में भी, मौसम में आयेंगे उतार चढ़ाव!

314

Weather Update: शक्तिशाली हुआ तूफान मार्स, असर भारत में भी, मौसम में आयेंगे उतार चढ़ाव!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत की पूर्वी दिशा में स्थित तूफान “मार्स” आज ताकतवर हो गया है। वह 185 किलोमीटर की रफ्तार से अभी भी समुद्री आकाश में है। यह हांगकांग के समुद्र के आसमान से गुजरता हुआ मंगलवार को वियतनाम पहुंच रहा है। इसकी गति 185 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकर रविवार शाम तक 165 किलोमीटर हो जाएगी और वियतनाम पहुंचते पहुंचते इसकी गति 35 किलोमीटर तक ठहर जाएगी। तूफान के घेरे से निकल रहे बादलों का बहाव बंगाल की खाड़ी से होते हुए भारत के दक्षिण भाग को प्रभावित कर रहा है। इसके अलावा पोर्ट ब्लेयर के पास में बादलों का एक चक्र भी उथल-पुथल की स्थिति में है जिसकी हवाएं थाईलैंड से उत्तर पूर्व की ओर बह रही हैं।

भारत में मौसम का प्रभाव दक्षिणी भाग के तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्रा के दक्षिणी भाग में तेज हवाओं का है जहां बारिश की संभावना भी है। तूफान मार्स के मंगलवार को वियतनाम पहुंचने पर भारत के दक्षिण राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

उत्तर भारत में ठंड की चमक बढ़ रही है। पश्चिमी बादलों का बहाव साउथ अफ्रीका से शुरू होकर भारत के शीर्ष को छूने लगा है। यहां नार्थ अटलांटिक महासागर से भी बादलों का बहाव इराक से शामिल हो रहा है। इससे लेह में बादल घने छाएंगे और 11 नवंबर को बर्फबारी के आसार रहेंगे। साथ हो जम्मू कश्मीर में भी प्रभाव पड़ेगा। कोहरे ने उत्तरी राजस्थान, पंजाब और दिल्ली तक असर दिखाना शुरू कर दिया है।

मध्य प्रदेश में आज दक्षिण पूर्वी भाग में बादल छाएंगे। कल से एक एक डिग्री अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। एक सप्ताह तक ठंड का उतार चढ़ाव रहेगा।