Weather Update: मौसम का यकायक परिवर्तन,राजस्थान और उससे लगे MP के हिस्सों में ठण्ड में आएगी तेजी

739

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

देश के मौसम का यकायक परिवर्तन हुआ है। भारत के पश्चिम भाग में बादलों का विक्षोप चल पड़ा है जो सीधे राजस्थान से मध्य प्रदेश की ओर ताज़ा सैटेलाईट से दिखाई पड़ रहा है। इससे राजस्थान में ठण्ड में तेजी आ सकती है और मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग याने ग्वालियर, मुरैना चम्बल आदि में ठंडी हवाएं चल सकती हैं।

मध्य प्रदेश में अमूनन आज मौसम साफ़ रहेगा। दक्षिणी भाग में बादल रहेंगे।
उत्तर में कश्मीर, लद्दाख में बारिश बर्फ़बारी की स्थिति बन सकती है।
इधर दक्षिण में बादलों का सैलाब चलता रहेगा जिसका असर महाराष्ट्र तक चल रहा है।