Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा है सिस्टम, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, MP, तेलंगाना और महाराष्ट्र में बारिश के आसार!

1349

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा है सिस्टम, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, MP, तेलंगाना और महाराष्ट्र में बारिश के आसार!

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में बारिश की विदाई का अवसर चल रहा है, ऐसे में बंगाल की खाड़ी में बन रहा एक सिस्टम प्रदेश के दक्षिण पूर्व इलाके में बारिश की संभावना भी बना रहा है। इसके अलावा बादलों का चक्र प्रदेश में पश्चिमी क्षेत्र में भी अगले 6 अक्टूबर तक बने रहने की संभावना है इससे कहीं-कहीं आकस्मिक वर्षा का दौर अभी उत्तर और मध्य क्षेत्र को छोड़कर चलता रहेगा।

 

बंगाल की खाड़ी का नया सिस्टम यूं तो मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ उड़ीसा में हावी हो सकता है, लेकिन उसका प्रभाव मध्य प्रदेश के पूर्व और दक्षिणी भाग, महाराष्ट्र के पूर्वी भाग तथा तेलंगाना को भी प्रभावित कर सकता है।

 

अगले 24 घंटों में भारत के बाहर दक्षिण पश्चिम में बन रहा बादलों का प्रभाव मुंबई और महाराष्ट्र के उत्तर पश्चिम क्षेत्र व गुजरात में बारिश कर सकता है।

 

राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में बादल नजर आएंगे लेकिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में मौसम खुला रहेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अभी मौसम खुला रहेगा। लेकिन पूर्वी राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है