

Weather Update: 24 मार्च से ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में तापमान में होगी बढ़ोतरी, 2 दिन बाद पश्चिमी हवाओं के दबाव से उत्तरी पहाड़ी राज्यों में छाएंगे बादल
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
दक्षिण से चले बादल अब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ होते हुए पूर्वी राज्यों में बारिश करेंगे। बंगाल सहित असम, अरुणाचल, सिक्किम, मेघालय में आज बारिश की संभावना है।
भारत की दक्षिण दिशा में अफ्रीका से उठा विक्षोभ अभी ईरान पहुंचा है। यहां से इसका निचला हिस्सा दो दिन में अफगानिस्तान के रास्ते आगे बढ़ेगा तब पश्चिमी विक्षोभ जो अभी तुर्की से आगे बढ़ रहा है। उसके दबाव से बादल मिश्रित होकर भारत और पाकिस्तान के शीर्ष हिस्से में प्रवेश करेंगे। तब लद्दाख में 24- 25 मार्च से बर्फबारी शुरू हो जाएगी। कश्मीर में 25 से 27 मार्च के बीच बारिश होगी। हिमाचल और उत्तराखंड में इसका असर नहीं रहेगा। दिल्ली के तापमान में 25 मार्च से उछाल आयेगा।
मध्य प्रदेश में अब सीधी धूप पड़ रही है। यहां से बादल पूर्व दिशा की ओर जा चुके हैं। 24 मार्च से ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो जाएगी। मार्च अंत तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रहेगा।
अप्रैल के पहले सप्ताह में 38 डिग्री के तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।
दक्षिण महासागर में पूर्व से बादलों का चलन फिर नियमित शुरू हो गया है। अगले 24 घंटों में केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना प्रबल हो रही है। भारत के दक्षिण महासागर में पूर्व दिशा से बादलों की खेप लगातार आती नजर आ रही है। इससे उम्मीद है कि दक्षिण भारत में जल्दी ही बारिश लगातार शुरू होने की स्थिति में आएगी।
Also Read: World Water Day-22 March- Glacier Conservation: हिमनद संरक्षण: एक समग्र शोध अध्ययन