Weather Update; 25 मार्च से MP सहित भारत के अनेक राज्यों में तापमान में वृद्धि शुरू, लद्दाख में कल से बर्फबारी

138

Weather Update; 25 मार्च से MP सहित भारत के अनेक राज्यों में तापमान में वृद्धि शुरू, लद्दाख में कल से बर्फबारी

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

25 मार्च से भारत के अनेक राज्यों में तापमान में वृद्धि शुरू हो जाएगी। दक्षिण से उत्तर पूर्व की और चल रहा बादलों का रैला कल से भारत के पहाड़ी इलाकों को छुएगा, इसलिए उत्तर भारत में पहाड़ी इलाकों में खास कर लद्दाख में अगले तीन दिन तक बर्फबारी होगी। कश्मीर में बादल छाएंगे और हिमाचल प्रदेश में मौसम ठंडा रहेगा।

जबकि दिल्ली, हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, आदि राज्यों में गर्मी असर दिखाने लगेगी।

 

मध्य प्रदेश में कल से एक डिग्री पारे में बढ़ोतरी होगी। मौजूदा तापमान इंदौर में अधिकतम 36 से 37 और न्यूनतम 18 से 19 डिग्री तक जाएगा। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 36 से एकदम 3 डिग्री बढ़ेगा।

मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन बाद फिर तापमान में उतार चढ़ाव आएगा।