Weather Update : इंदौर में बारिश औसत पूरा, अब जो पानी गिरेगा वो बोनस!

अभी तक 34 इंच बारिश दर्ज हुई, आंकड़ा 50 तक पहुँचने का अनुमान

729

Indore : शनिवार को सुबह और दोपहर में हुई बारिश ने इंदौर शहर का औसत बारिश का आंकड़ा पूरा कर दिया। अभी तक 34 इंच बारिश दर्ज की गई, जो यहां औसत बारिश का आदर्श आंकड़ा है। अब जो पानी गिरेगा और दर्ज होगा, वो बोनस माना जाएगा! मौसम के जानकारों का मानना है कि इस साल यह आंकड़ा 50 तक पहुंच सकता है! मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में अभी एक-दो दिन तेज बारिश की आसार हैं।

इस बार जून में 3 इंच, जुलाई में 12.5 इंच तथा अगस्त में 17.5 इंच पानी बरस चुका है। खास बात यह कि अगस्त में 1, 16 और 17 तारीख ही ऐसी रही जब पानी नहीं गिरा। जबकि बाकी दिनों में हल्की और तेज बारिश हुई है। स्थिति यह है कि सभी तालाब लबालब हो चुके हैं। साथ ही ग्राउंड वाटर लेवल भी अच्छा हो गया है।

शनिवार सुबह 11 बजे तक शहर के कई हिस्सों में रुक-रुक कर होने वाली बारिश दोपहर 12 बजे तेज हो गई। कुछ स्थानों पर तो शुरू में रिमझिम ही हुई। लेकिन, दोपहर से कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो गई है। भादव माह में तेज बारिश होने का यह पहला मौका है। सावन के महीने में ही करीब 34 इंच बारिश हो चुकी है।

इंदौर और झाबुआ में ज्यादा प्रभाव होगा
बारिश का प्रभाव इंदौर व झाबुआ में रहेगा। विभाग का अनुमान है शनिवार और रविवार को इंदौर में तेज बारिश हो सकती है और दिनभर यह दौर चलेगा। शहर में औसतन 34 इंच बारिश होती है और यह आंकड़ा लगभग पूरा हो चुका है। 34 इंच बारिश के बाद जो बारिश होगी वह औसत से अधिक के खाते में रिकॉर्ड होगी।

कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बना
इसके पूर्व शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस तथा रात का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा। रात को हल्की रिमझिम हुई और फिर शनिवार सुबह से ही बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से यहां बारिश की स्थिति बनी है।