दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट
भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है आज मध्य प्रदेश के तीन क्षेत्रों में मौसम अलग-अलग रहेगा। मौसम के तीन रूप देखने को मिलेंगे।
उत्तरी दिशा में ग्वालियर, भिंड, मुरैना आदि जिलों में ठंड का असर बरकरार रहेगा।
पश्चिमी भाग इंदौर, झाबुआ, धार, खरगोन, बड़वानी आदि जगह में तापमान में वृद्धि देखी जाएगी, जबकि पूर्वी में बादल और कई जगह बारिश की स्थिति बनेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरवरी माह तक मौसम के उतार-चढ़ाव जारी रहेंगे। ठंड का सामना एक बार फिर कुछ दिनों में हो सकता है। प्रदेश में बादल भी छाएंगे और कुछ जगह बारिश की संभावना भी बनेगी।